मेरी दोस्ती के सारे एहसास ले लो ,
दिल से प्यार के सारे जज़्बात ले लो ,
नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा ,
चाहे इस दोस्ती के इम्तिहान हज़ारों ले लो

उम्र की राह में इन्सान बदल जाता है ,
वक़्त की आंधी में तूफ़ान बदल जाता है,
सोचता हूँ तुम्हें परेशान ना करुँ,
पर क्या करूँ बाद में इरादा बदल जाता है

हमें कोई बुलाये या ना बुलाये , हम सबको बुलाते है
हमें कोई चाहे या ना चाहे , हम सबको चाहते है
हमें कोई दोस्त बनाये या ना बनाये पर हम सबको अपना दोस्त बनाते है

दोस्ती का रिश्ता दो अनजानों को जोड़ देता है ,
हर कदम पर ज़िन्दगी को नया मोड़ देता है ,
सच्चा दोस्त साथ देता है तब ,
अपना साया भी साथ छोड़ देता है जब………

दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहता है,
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहता है,
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ गुजारो तो सही,
वो अफ़साना मौत तक याद रहता है

दोस्ती करो तो हमेशा मुस्करा कर,
किसी को धोखा ना दो अपना बनाकर कर,
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है,
फिर ना कहना चले गए हम दिल में यादें बसा कर…

एक बात हमेशा याद रखना दोस्तों … ढूंढने पर वही मिलेंगे जो खो गए थे, वो कभी नहीं मिलेंगे जो बदल गए है.

दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास माँगती है , ज़िन्दगी अपने लिए कुछ भी नहीं , पर दोस्तों के लिए दुआ हज़ार माँगती है

हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते, दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है

वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत ‘माईने’ रखते है, जो वक़्त आने पर मेरे सामने ‘आईने’ रखते है…

--> -->