जिंदगी की हर सुबह कुछ
शर्ते लेकर आती है, और
जिंदगी की हर शाम कुछ
तजुर्बे देकर जाती है..!!

गुस्से में कभी गलत मत बोलो,
मूड तो ठीक हो ही जाता है,
पर बोली हुई बातें वापस
नही आती…

रिश्तों की सिलाई अगर
भावनाओं से हुई है
तो टूटना मुश्किल है
और अगर स्वार्थ से हुई है,
तो टिकना मुश्किल है

सोच का ही फ़र्क होता है,
वरना समस्याएं आपको
कमजोर नही बल्कि मज़बूत
बनाने आती हैं…

“नाम एक दिन मे नहीं बनता लेकीन एक दिन जरूर बन जाता है..!”

पराया धन होकर भी कभी पराई नही होती। शायद इसीलिए किसी बाप से हंसकर बेटी की, विदाई नही होती।।

--> -->